एक्सप्रेस वे पर खड़े टैंकर से टकराई बाइक, एक की मौत
Mathura News - बलदेव, हिन्दुस्तान संवादएक्सप्रेस वे पर खड़े टैंकर से टकराई बाइक, एक की मौतएक्सप्रेस वे पर खड़े टैंकर से टकराई बाइक, एक की मौतएक्सप्रेस वे पर खड़े टैं
थाना बलदेव के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर गांव बरौली के समीप खड़े टैंकर में पीछे से बाइक सवार टकरा गया। इसके चलते बाइक सवार की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। गुरुवार सुबह बाइक सवार रविकांत (30), निवासी दिबियापुर, औरैया, बाइक लेकर नोएडा से आगरा की ओर जा रहा था। एक्सप्रेस वे पर बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 138 के समीप चौधरी ढाबे के सामने बाइक खड़े आयशर टैंकर में पीछे से टकरा गयी। इसके चलते बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टर्माम को भेज मृतक के परिजनों को सूचना दे दी। इसकी जानकारी होने पर परिवारीजनों में कोहराम मच गया।
अपने पीछे छोड़ गया दो छोटे-छोटे बच्चे
बताते हैं कि मृतक युवक रविकांत दिल्ली से बाइक लेकर अपनी पत्नी बच्चों से मिलने जा रहा था। तभी उसकी हादसे में मौत हो गयी। वह अपनी पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे छोड गया। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। बताते हैं कि वह उसकी किसी कंपनी में नौकरी लगी थी। बच्चों से मिलने के बाद नौकरी ज्वाइन करने जाना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।