ट्रैक्टर-ट्रॉला की टक्कर से कार सवार चार घायल
Mathura News - राया (मथुरा)। थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को मथुरा मार्ग पर सूरज रेलवे फाटक के समीप वृंदावन से परिक्रमा देकर लौट रहे परिक्रमार्थियों की कार मे
थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को मथुरा मार्ग पर सूरज रेलवे फाटक के समीप वृंदावन से परिक्रमा देकर लौट रहे परिक्रमार्थियों की कार में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉला चालक ने टक्कर मार दी। इसके चलते कार सवार चार युवा व्यवसाई घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची राया पुलिस ने परिजनों राहगीरों के सहयोग से कार सवारों को उपचार को अस्पताल भिजवाया। बताते चलें कि शनिवार तड़के कस्बा राया निवासी प्रतुल गंगल निवासी सादाबाद रोड, अमित अग्रवाल निवासी कटरा बाजार, योगेश गोयल निवासी शिवदत्त गली राया व मोनू शर्मा निवासी राया सभी वृंदावन में एकादशी पर परिक्रमा देने कार से वृंदावन गए थे। परिक्रमा देने के बाद वह कार से वापस राया लौट रहे थे, तभी राया मार्ग पर सूरज रेलवे फाटक के समीप तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर चालक ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। इसके चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और सवार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच राहगीरों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकलवाकर उपचार को भिजवाया। वहीं उनके परिजनों को सूचना दे ट्रैक्टर चालक की तलाश में पुलिस जुट गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।