Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTragic Accident in Mathura Young Man Dies After Hit-and-Run Incident

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

Mathura News - मथुरा के नये बस स्टैंड के समीप एक युवक बलवीर (26) की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह साड़ी फैक्ट्री से घर लौटते समय इस दुर्घटना का शिकार हुआ। बलवीर अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 9 Jan 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on

मथुरा। थाना हाइवे के अंतर्गत नये बस स्टैंड के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मंगलवार देर रात एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चे छोड़ गया। राया क्षेत्र के गांव गैंयरा निवासी युवक बलवीर (26) जयसिंहपुरा, गोविंदनगर क्षेत्र रहता था। वह हाइवे पर साड़ी फैक्ट्री में काम करता था। बताते हैं कि मंगलवार देर रात वह फैक्ट्री से पैदल अपने घर जयसिंहपुरा जा रहा था, तभी हाइवे पर माहेश्वरी हॉस्पिटल से पहले नये बस स्टैंड के समीप अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए युवक बलवीर में टक्कर मार दी। इससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे उपचार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर हाइवे पुलिस मौके पर पहुंची। उप निरीक्षक हाइवे संदीप कुमार ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल वाहन की जानकारी कर रही है।

मृतक के हैं छोटे बच्चे

युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव गैंयरा निवासी रालोद नेता मुकेश चौधरी ने बताया कि मृतक युवक बलवीर बहुत ही मिलनसार व व्यवहारिक था। वह साड़ी छपाई का बहुत अच्छा कारीगर था। तीन भाईयों में दूसरे नम्बर का बलवीर शादीशुदा था। उस पर छोटे-छोटे एक बेटा व एक बेटी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें