कोहरे में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी घायल
Mathura News - मथुरा में एक बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। घटना शनिवार सुबह हुई जब दोनों युवक मैकडी के समीप बीपीसीएल पेट्रोल पंप पर काम करने जा रहे थे। पुलिस ने शव को...
मथुरा। थाना रिफाइनरी के अंतर्गत बाद पुल पर शनिवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी और उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायल को उपचार को भर्ती कराया है। शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे रामनगर, कृष्णानगर निवासी हर्ष शर्मा (40) राल, जैंत निवासी अपने साथी पंकज शर्मा (35) के साथ बाइक से मैकडी के समीप बीपीसीएल पेट्रोल पंप पर कार्य करने जा रहा था। घने कोहरे के चलते हाइवे पर बाद पुल पर अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को उपचार को अस्पताल पहुंचा उनके परिजनों को सूचना दी। इस दौरान चिकित्सकों ने हर्ष शर्मा को मृत घोषित कर दिया। पंकज शर्मा का उपचार चल रहा है। हर्षथ की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष रिफाइनरी सोनू कुमार ने बताया कि हादसे में मृत हर्ष शर्मा का शव पोस्टमार्टम को भेज कर वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।