बस की टक्कर से बाइक सवार भरतपुर के चार छात्रों की मौत
Mathura News - मथुरा की ओर जा रही बाइक को बस ने टक्कर मारी, जिससे चार छात्रों की मौत हो गई। सभी छात्र बीएससी एग्रीकल्चर के द्वितीय वर्ष के थे और फीस जमा करने जा रहे थे। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है।
जिले के थाना मगोर्रा के अंतर्गत भरतपुर रोड पर जाजमपट्टी के समीप मंगलवार सुबह मथुरा की ओर आ रही बाइक में सामने से आ रही बस द्वारा टक्कर मारने से बाइक सवार चार छात्रों की मौत हो गयी। चारों युवक भरतपुर-मथुरा रोड पर गांव मुडेसी के समीप स्थित केपीएस कालेज में बीएससी एग्रीकल्चर द्वितीय वर्ष के छात्र थे। वे फीस जमा करने आ रहे थे। मंगलवार सुबह नगला भूरा, रुदावल, भरतपुर निवासी रीतेश (20), शेरगढ़, बयाना, भरतपुर निवासी मुकुल (22), अजान, कुम्हेर, डीग निवासी चेतन चौधरी (23) और पठानपाड़ा, बयाना निवासी रामकेश (22) बाइक से केपीएस कालेज, मुडेसी में अपनी फीस जमा करने आ रहे थे। सुबह करीब पौने 11 बजे जाजमपट्टी से मथुरा की ओर कृष्णा रेस्टोरेंट के समीप सामने से तेज गति से आ रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी। चारों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये।
जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने रीतेश गुर्जर, मुकुल और चेतन चौधरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि रामकेश की हालत चिंताजनक होने पर रेफर कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिये। पुलिस ने चारों के परिजनों को सूचना दे दी। जानकारी मिलने पर आये रामकेश को उसके परिजन बेहतर उपचार के लिये भरतपुर ले गये। वहां उसकी भी मौत हो गयी।
चारों छात्रों की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया तो घरों के आसपास मातम छा गया। पुलिस ने तीन शवों के यहां पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।