Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTraffic Woes SSP Suspends Three Personnel for Jam Mishap

हाइवे पर जाम में फंसे एसएसपी, तीन ट्रैफिक कर्मी निलंबित

Mathura News - सोमवार को मंडी चौराहे पर जाम में फंसे एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने ट्रैफिक कर्मियों की लापरवाही पर तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने जाम खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 15 Jan 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on

शहर की छोड़िए हाइवे पर भी ट्रैफिक कर्मी जाम से निजात नहीं दिला पा रहे हैं। सोमवार दोपहर मंडी चौराहे पर जाम में एसएसपी फंस गए। उन्होंने ड्यूटी प्वाइंट पर नहीं मिलने पर टीएसआई समेत तीन ट्रैफिक कर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी होने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। यातायात पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते जाम की समस्या बनी रहती है। बताते हैं कि सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय हाईवे मंडी चौराहा की तरफ से निकल रहे थे। वहां लंबा जाम था। जाम देखते ही एसएसपी की एस्कॉर्ट में चल रहे पुलिसकर्मियों ने उतर कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। वहीं ट्रैफिक कर्मियों की जानकारी की लेकिन ट्रैफिक कर्मी ड्यूटी प्वाइंट के पास नजर नहीं आए। इसकी जानकारी होने पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसकी जानकारी उन्होंने कंट्रोल रूम को दी तो पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। तत्काल गोवर्धन चौराहे से ट्रैफिक पुलिस और हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने लापरवाही पाए जाने पर

टीएसआई मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल बृजेश और कांस्टेबल अमरदीप को निलंबित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी यातायात मनोज कुमार यादव ने बताया कार्य में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने तीनों कर्मियों को निलंबित कर दिया है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें