Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTraffic Safety Month 17 Vehicles Challaned on Yamuna Expressway

एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीड दौड़ते मिले 33 वाहन, किया चालान

Mathura News - मथुरा में सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ प्रवर्तन ने यमुना एक्सप्रेस वे पर चेकिंग अभियान चलाया। 17 वाहनों का चालान किया गया, साथ ही 33 वाहन निर्धारित गति से अधिक पाए गए। चार वाहनों का चालान बिना परमिट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 19 Jan 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on

मथुरा। सड़क सुरक्षा माह के तहत एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत व पूजा सिंह द्वारा शनिवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक्सप्रेस वे पर यहां वहां खड़े मिले 17 वाहनों का चालान किया गया। इसके साथ ही 33 वाहन निर्धारित गति से अधिक पर दौड़ते मिले, जिनका चालान किया गया। बिना परमिट व ओवलोडिंग में चार वाहनों का चालान किया गया। एक वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा मिलने पर उसका चालान किया गया। एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत व उनकी टीम ने वाहन चालकों को शीत रितु व कोहरे को ध्यान में रखते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाने के निर्देश चालकों को दिए। साथ ही वाहन की फिटनेस, हेडलाइट इंडीकेटर आदि सही रखें तथा बिना वैध प्रपत्रों के वाहन का संचालन बिल्कुल न करने के निर्देश भी दिए। वाहन चालकों को चेतावनी दी गई की नियम विरूद्ध वाहन चलाने पर भारी जुर्माना वसूला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें