Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTraffic Police Crack Down on Illegal Parking 65 Vehicles Challaned

सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े 65 वाहनों के चालान

Mathura News - एसपी ट्रेफिक और एआरटीओ अधिकारियों ने शनिवार को अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान 65 वाहनों के चालान किए गए। सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहन सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 23 Feb 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े 65 वाहनों के चालान

एसपी ट्रेफिक एवं एआरटीओ अधिकारियों द्वारा शनिवार को टीम के साथ सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान 65 वाहनों के चालान किए गए। बताते चलें कि हाइवे, एक्सप्रेसवे एवं शहर में सड़कें दोनों तरफ खड़े वाहनों से घिरी रहती हैं, जिनके कारण कई बार जाम की समस्या बनी रहती है। तो इसके कारण सड़क हादसे भी होते हैं। इसको देखते हुए शनिवार को एसपी ट्रेफिक मनोज कुमार यादव, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत एवं मनोज वर्मा द्वारा सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। बताया कि सड़क किनारे अवैध तरीके से खड़े वाहन लगातार एक्सीडेंट का कारण बन रहे हैं। इनकी वजह से लगातार मौतें हो रही हैं। सड़कों को इस अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए परिवहन विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसी क्रम में सड़कों के किनारे अवैध तरीके से खड़े 65 वाहनों के चालान किये गये। इस दौरान अधिकारियों द्वारा समस्त वाहन चालकों को सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन न खड़े करने के निर्देश दिये गये। बताया कि सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें