Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTraffic Management Enhanced in Barsana Amid Increasing Crowds

पुलिस ने वाहनों पर लगाये रिफ्लेक्टर

Mathura News - बरसाना में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस को तीन स्थानों पर तैनात किया गया है। नाबालिगों को चेतावनी दी गई और बिना रिफ्लेक्टर के वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 22 Jan 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस ने वाहनों पर लगाये रिफ्लेक्टर

बरसाना में बढ़ती भीड़ के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कस्बा बरसाना में तीन स्थानों पर यातायात पुलिस तैनात की गयी है। मंगलवार को नाबालिग बच्चों को चेतावनी दे तो बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये। इस दौरान दर्जन भर वाहनों के चालान किये। एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में राधा रानी की नगरी में बढ़ते वाहनों की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर यातायात पुलिस लगाई है। यातायात पुलिस टीम ने कस्बे में पीली कोठी तिराहे, प्रीतकुण्ड व बस स्टैंड पर तीन जगह यातायात पुलिस की तैनाती कर दी गई। यातायात उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि पहले दिन 21 चालान काटे गए। वहीं कस्बे में बिना हेलमेट चल रहे दुपहिया वाहनों चालकों को हेलमेट लगाने व यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। ट्रैक्टरों पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे हुए थे उनको रिफ्लेक्टर लगाए गए। टीएसआई धर्मन्द्र कुमार तोमर ने बताया कि दुपहिया व चौपहिया वाहनों के 21 चालान काटे गए। इसमें दो चालान नाबालिगों के काटे गए। कुछ वाहन स्वामियों को हिदयायत देकर छोड़ दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें