Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराTraders Protest Against Irregular Electricity Supply in Saunkh Submit Memorandum to XEN Govardhan

बिजली संकट पर एक्सईएन से मिले व्यापारी

कस्बा सौंख में अनियमित विद्युत आपूर्ति के विरोध में व्यापारियों ने जेई की मनमानी के खिलाफ एक्सईएन गोवर्धन को ज्ञापन सौंपा। कई महीनों से चल रही समस्या से व्यापारी परेशान हैं। अधिकारियों ने समस्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 14 Aug 2024 03:54 PM
share Share

कस्बा सौंख में चल रही जेई की मनमानी के विरोध में मंगलवार को उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर वर्मा के नेतृत्व में एक्सईएन गोवर्धन को ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों ने व्यापारियों को समस्या समाधान का आश्वासन दिया। कस्बा में पिछले कई माह से अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या चल रही है। इससे व्यापारी काफी परेशान हैं। आखिरकार मंगलवार को व्यापारियों का सब्र टूट गया और सभी एकजुट होकर गोवर्धन स्थित एक्सईएन कार्यालय पहुंच गए और जेई की मनमानी कार्यशैली से अधिकारियों को अवगत कराया। इस बारे में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शिवशंकर वर्मा ने बताया कि काफी समय से कस्बा के व्यापारी जेई की मनमानी से त्रस्त हैं। कभी लाइन ठीक करने के नाम पर तो कभी तार बदलने के नाम पर अक्सर कस्बा की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है। इससे कस्बा का उद्योग प्रभावित हो रहा है। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि जेई की हठधर्मिता और मनमानी के विरोध में एक्सईएन गोवर्धन को ज्ञापन सौंपा गया है। उचित कार्रवाई की मांग की है।

इस मौके पर व्यापार मंडल इकाई सौंख के संरक्षक विष्णु अग्रवाल, उपाध्यक्ष जुगल किशोर गोयल, कप्तान सिंह, गोविंद स्वरूप अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, गोकुलेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, हरिओम गोयल, गोविंद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, दयानंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे। इस बारे में एक्सईएन गोवर्धन आशुतोष तिवारी ने बताया कि व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा है। इसे लेकर जांच कराई जाएगी और उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें