Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTight security system in mixed population area

6 दिसंबर पर मथुरा में रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Mathura News - अयोध्या में विवादित ढांचे के ध्वस्त किए जाने की तिथि छह दिसंबर को लेकर शुक्रवार को जिले भर में पुलिस सतर्क रही। वहीं जन्मस्थान-शाही ईदगाह के आसपास व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 7 Dec 2019 01:15 AM
share Share
Follow Us on

अयोध्या में विवादित ढांचे के ध्वस्त किए जाने की तिथि छह दिसंबर को लेकर शुक्रवार को जिले भर में पुलिस सतर्क रही। वहीं जन्मस्थान-शाही ईदगाह के आसपास व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। डीएम और एसएसपी ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी तो जुमे की नमाज के दौरान सतर्कता बरती गई।

शुक्रवार को सुबह से ही जिले भर में लागू किए गए यलो स्कीम के तहत चार सुपर जोन के प्रभारी, आठ जोनल प्रभारी व 40 सेक्टर के प्रभारी अधिकारी पुलिस टीम के साथ भ्रमणशील रहे। विशेषकर मिश्रित आबादी व मस्जिद वाले स्थानों के आस पास चौकसी बरती गई। सुबह करीब नौ बजे से एसएसपी शलभ माथुर ने सभी की ड्यूटी प्वाइंट की लोकेशन व सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के बाद जिलाधिकारी के साथ शहर में भ्रमण पर निकले। डीगगेट क्षेत्र में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र, श्रीकृष्ण जन्मस्थान, शाही ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था को देखने के बाद अन्य स्थलों पर निकल गए। उन्होंने सभी जगह लगाई गई क्यूआरटी के अलावा पीआरवी टीम को लगातार भ्रमण शील रहने के निर्देश दिए। दोहपर को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस सतर्क रही। राया, कोसीकलां, ओल, महावन, छाता, शेरगढ़ आदि क्षेत्रों में पुलिस की सतर्कता लगातार बनी रही तो खुफिया तंत्र भी जिले भर में सक्रिय रहा। एसएसपी ने बताया कि जिले भर में शांति का माहौल रहा। शांति पूर्वक नमाज अदा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें