टैंकर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल
Mathura News - राया। थाना अंतर्गत मंगलवार शाम हाथरस रोड पर टैंकर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो...
थाना अंतर्गत मंगलवार शाम हाथरस रोड पर टैंकर चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। इन्हें उपचार को भर्ती कराया गया है।मंगलवार शाम गांव नयाबास निवासी शिवराज, देवा व कृष्णा गांव से बाइक पर सवार होकर राया की ओर आ रहे थे। राया हाथरस रोड पर कोयल फाटक के पास टैंकर चालक ने तेजी व लापरवाही से चला कर बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों युवक उछल कर सड़क पर गिर गए। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसे देख आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच पुलिस को सूचना दे घायलों को उपचार को भिजवाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।