कोरोना से तीन की मृत्यु, 38 मिले संक्रमित
Mathura News - मथुरा। कोरोना से तीन लोगों की मृत्यु हो गई, वहीं 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई...
कोरोना से तीन लोगों की मृत्यु हो गई, वहीं 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य होम आइसोलेशन का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आ रही है।
सीएमओ कार्यालय को मिली रिपोर्ट के अनुसार केडी मेडिकल, केएम मेडिकल कॉलेज एवं आरके मिशन हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक-एक कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई। कंट्रोल रूम प्रभारी डा. भूदेव सिंह ने कोविड हॉस्पिटलों के चिकित्सकों से बातचीत की और रिपोर्ट मांगी। इधर सीएमओ कार्यालय के अनुसार दाऊजी, हयातपुर, गोकुल, बलदेव, गढ़ी महाराम अकोस, सेनवा, चौमुहां, जतीपुरा, नगला नारायन सिंह, नगला बर, गोवर्धन, नयति हॉस्पिटल, वृंदावन,मोती कुंज एक्सटेंशन आदि क्षेत्रों में पॉजिटिव मिले हैं। सीएमओ कार्यालय के जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेन्द्र सिंह के अनुसार 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव संख्या 20037 है। ठीक हुए मरीजों की संख्या 18451 है। एक्टिव केस 1298 है। बलदेव में सात,चौमुहां में चार, ,छाता में छह , गोवर्धन में 11,मांट में एक ,अरबन में चार ,मथुरा ब्लॉक में 20, नंदगांव में एक,राया में सात पॉजिटिव मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।