Three Bodies Found in Temple City Sparks Panic Police Investigates तीन स्थानों पर मिले अज्ञात शव, शिनाख्त नहीं, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsThree Bodies Found in Temple City Sparks Panic Police Investigates

तीन स्थानों पर मिले अज्ञात शव, शिनाख्त नहीं

Mathura News - मंदिरों की नगरी में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर तीन शव मिले, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उनकी पहचान शुरू कर दी। एक शव सड़क किनारे अधेड़ व्यक्ति का था, जबकि अन्य दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 2 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
तीन स्थानों पर मिले अज्ञात शव, शिनाख्त नहीं

मंदिरों की नगरी में मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने पहुंचकर शवों को पोस्ट मार्टम के लिये भेजकर शिनाख्त शुरू कर दी है। पुलिस चौकी रंगजी मंदिर क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के जोनल कार्यालय से सिंहपौर हनुमान मंदिर के रास्ते पर मंगलवार को सड़क किनारे अधेड़ व्यक्ति का पड़ा दिखाई दिया। बताया गया कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहे थे। वहीं पुलिस चौकी रमणरेती क्षेत्र में धानुका आश्रम के पास करीब 40 वर्षीय और ललिता आश्रम के पास तकरीबन 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव सड़क किनारे मिला। शवों के मिलने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर शवों के पास मिले कपड़ों व थैलों की जामातलाशी ली, लेकिन उनकी पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जांच रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। रिपोर्ट आने तक पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।