होटल से देह व्यापार के आरोप में युवक-युवती समेत तीन पकड़े
Mathura News - शहरी क्षेत्र में बीती रात सीओ के नेतृत्व में होटल-गेस्ट हाउसों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने स्टेट बैंक क्षेत्र स्थित एक होटल से अनैतिक देह व्यापार में लिप्त युवक, युवती समेत तीन...
शहरी क्षेत्र में बीती रात सीओ के नेतृत्व में होटल-गेस्ट हाउसों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने स्टेट बैंक क्षेत्र स्थित एक होटल से अनैतिक देह व्यापार में लिप्त युवक, युवती समेत तीन को गिरफ्तार कर चालान किया है।
शनिवार रात एसएसपी के निर्देशन में सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजीव कुमार दुबे, उप निरीक्षक बालेश कुमार शर्मा, महिला उप निरीक्षक शालिनी यादव, उप निरीक्षक संजुल पांडेय, उप निरीक्षक गुरुदास गौतम आदि पुलिस टीम के साथ शहर के होटल, गेस्ट हाउस, ढाबे आदि में सघन चेकिंग अभियान चलाया। आधी रात में स्टैट बैंक क्षेत्र स्थित एक होटल में चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने एंट्री रजिस्टर के साथ ही ठहरने वालों के बारे में जानकारी की। इस दौरान पुलिस ने शक होने पर एक कागज पर लिखे नाम पते वालों के आईडी प्रूफ मांगा तो वह सकपका गया। शक होने पर पुसिल ने कमरे से युवक व युवती को पकड़ा। इस दौरान मौके से पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में प्रयोग होने वाली आपत्ति जनक सामग्री के अलावा अन्य सामान बरामद करते हुए एक युवक-युवती व होटलकर्मी को गिरफ्तार किया। सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान दिल्ली के महीपालपुर निवासी युवती, कृष्णानगर निवासी युवक पदमचंद व विट्ठल निवासी गोकुल को गिरफ्तार कर चालान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।