Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsThieves Attempt Theft at Three Locations Steal Valuables from Shops and House in Raya

राया में दुकान और मकान से लाखों की चोरी

Mathura News - राया थाना क्षेत्र में रविवार रात चोरों ने तीन जगहों पर चोरी का प्रयास किया। एक दुकान और मकान से लाखों की नकदी और सामान चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 13 Aug 2024 12:46 AM
share Share
Follow Us on

राया। थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार रात चोरों ने तीन स्थानों पर चोरी का प्रयास किया। दुकान और मकान से लाखों की नकदी, सामान चोरी कर ले गये, जबकि एक दुकान की छत काट चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन जगार होने से चोरी करने में शातिर सफल नहीं हो सके। रविवार रात रेलवे फाटक के समीप कटरा बाजार से परचून की दुकान करने वाले मोहन लाल अग्रवाल अपनी दुकान बंद कर घर चले गये, तभी पीछे से चोरों ने परचून की दुकान की लोहे की किवाड़ काटकर चोर अंदर घुस गये। चोर दुकान से घी, तेल, रिफाइंड, मेवा, मसाले, क्रीम पाउडर, गोल्ड मोहर आदि समान के अलावा दुकान के गल्ले में करीब 10-15 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गये। इसकी जानकारी सोमवार सुबह दुकान खोलने आये दुकान स्वामी को हुई, दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। इसकी जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी की। तभी पता चला कि शातिरों ने परचून की दुकान के बराबर रघुवर दयाल-पवन अग्रवाल की कपड़े की दुकान की तीसरे मंजिल पर झीने की पटिया काटकर दुकान में घुस कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन आसपास जगार होने से दुकान से चोरी करने में शातिर असफल रहे। वहीं एक अन्य घटना सैनी मोहल्ला में बनी सिंह निवासी गांव मुरसेनिया ने नया मकान बनाया है। इसमें घरेलू सामान रखा हुआ था। चोर उसे रात में मकान का ताला तोड़कर अंदर रखे इन्वर्टर, बैटरी, एलइडी गैस सिलेंडर चुरा ले गए।

घटनास्थल का मौका मुआयना कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी। आसपास सीसी टीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश कर रही है। बताते चलें कि चोरी की घटना की जानकारी होते ही नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा रामलीला कमेटी अध्यक्ष भूपेश अग्रवाल सहित व्यापारी मौके पर पहुंच गए। चोरी की वारदात को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कस्बे में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें