अभी से उखड़ने लगी टाउनशिप फ्लाईओवर की सड़क

रिफाइनरी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाउनशिप के सामने हाल ही में तैयार हुए फ्लाईओवर की सड़क अभी से उखड़ने लगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 7 Sep 2019 05:55 PM
share Share

राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाउनशिप के सामने हाल ही में तैयार हुए फ्लाईओवर की सड़क अभी से उखड़ने लगी है। इस फ्लाईओवर का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एक निजी कंपनी से 20 करोड़ की लागत से कराया है। जिसका संपूर्ण भुगतान मथुरा रिफाइनरी की ओर से किया गया। फ्लाईओवर की सड़क उखड़ने लगी है और गड्ढे होने लगे हैं। फ्लाईओवर के निर्माण से लेकर अब तक करीब एक दर्जन हादसे हो चुके हैं। फ्लाईओवर पर अंधेरा होने के कारण दो पहिया वाहन चालक को सड़क में हुए गड्ढे अथवा उखड़ी हुई गिट्टी अंधेरे में नजर नहीं आती है और हादसा हो जाता है। फ्लाईओवर के लोकार्पण के अगले ही दिन हादसे में दंपति की जान चली गई थी। हादसे के बाद थाना प्रभारी रिफाइनरी अनुराग शर्मा ने हाईवे अथॉरिटी व ठेकेदार की लापरवाही मानते हुए तत्काल फ्लाईओवर का संचालन बंद करा दिया था और उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी मथुरा को भेजी थी। थानाध्यक्ष की रिपोर्ट पर कमियों को सुधार के निर्देश हाईवे अथॉर्टी को दिए गए थे। लेकिन उस पर लीपापोती कर दी गई और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इसे संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें