Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsThe Deputy Collector conducted a corona investigation of the villagers

उपजिलाधिकारी ने कराई ग्रामीणो की कोरोना जांच

Mathura News - कोसीकलां। प्रशासनिक अधिकारी मेडिकल टीमों को साथ ले गांव-गांव जाकर लोगों की कोरोना जांच में जुट गए हैं। इसी के चलते आज रविवार को क्षेत्र के करीब आधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 24 May 2021 04:03 AM
share Share
Follow Us on

कोसीकलां। प्रशासनिक अधिकारी मेडिकल टीमों को साथ ले गांव-गांव जाकर लोगों की कोरोना जांच में जुट गए हैं। इसी के चलते आज रविवार को क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवो में जाकर करीब एक सैकड़ा लोगों की कोरोना जांच कराई है।

उपजिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद, तहसीलदार विवेकशील स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों मे पहुंचे और करीब एक सैकड़ा लोगों की जांच कराते हुए लोगों से बात की और सफाई के साथ साथ सेनेटाइजेशन, शुद्ध पेजयल आदि व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने बताया कि गांव फालैन के साथ-साथ क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों के लोगों की कोरोना जांच कराई गई है। वहीं उन्हें गांव में सफाई, पेयजल एवं सेनेटाइजेशन की कमी मिली है। उन्होंने अधीनस्थों को चेतावनी दी है कि आगामी दौरे से पूर्व सभी गांवों में लचर पड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया जाए, अन्यथा कार्रवाई को तैयार रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें