कोरोनाकाल में मृत लोगों की आत्मशांति को हुई भागवत कथा
वृंदावन। कोरोना काल में मारे गए अनगिनत लोगों की आत्मशांति के लिए पितृपक्ष में ठा. राधाकांत मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा आयोजन का गुरुवार को विश्राम...
कोरोना काल में मारे गए अनगिनत लोगों की आत्मशांति के लिए पितृपक्ष में ठा. राधाकांत मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा आयोजन का गुरुवार को विश्राम हुआ।आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने बताया कि समस्त विश्व में इस महामारी से जो अकाल मृत्यु हुई हैं एवं जिनका इस संसार में कोई नहीं है। उन लोगों की मृत्यु हुई हो उन लोगों की आत्मशांति के लिए श्रीमद्भागवत कथा एवं श्राद्ध पक्ष में उनके श्राद्ध की व्यवस्था भी श्रीनरोत्तम लाल सेवा संस्थान के तत्वावधान में की जा रही है। समस्त धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रमों का प्रसारण ऑनलाइन वे पर भक्तों के लिए किया जा रहा है। लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष रूप से मंदिर में पालन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।