शिक्षकों को ब्लॉक पर बुलाकर नहीं पहुंची ऑडिट टीम
Mathura News - मथुरा। संक्रमण के दौर में विकासखंड राया के लगभग 200 शिक्षकों को एक जगह एकत्र होने के आदेश जारी कर ऑडिट टीम नहीं...
संक्रमण के दौर में विकासखंड राया के लगभग 200 शिक्षकों को एक जगह एकत्र होने के आदेश जारी कर ऑडिट टीम नहीं पहुंची। शिक्षक घंटों तक टीम का इंतजार करते रहे।विकास खंड राया पर होने वाली एसएमसी के खातों की ऑडिट टीम दोपहर 2:30 बजे तक भी ऑडिट के लिए नहीं पहुंची। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। प्राथमिक शिक्षक संघ व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस पर रोष जताया है। प्रांन्तीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि 10 बजे का समय दिया गया था, जबकि टीम 2:30 बजे तक नही पहुंची। उन्होंने जब इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी राया से बात की तो उन्होंने बताया है कि वह स्वयं ऑडिट टीम से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रांतीय उपाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका भी फ़ोन स्विच ऑफ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।