Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराTemple management and devotees take precaution against corona infection

कोरोना संक्रमण के प्रति ऐतिहात बरतें मंदिर प्रबंधन एवं भक्त

वृंदावन। कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती दूसरी लहर लोगों के लिए चिंता का सबब बन रही है। जिला प्रशासन ने भी कोरोना संक्रमण के खतरे को भांपते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 8 April 2021 08:11 PM
share Share

कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती दूसरी लहर लोगों के लिए चिंता का सबब बन रही है। जिला प्रशासन ने भी कोरोना संक्रमण के खतरे को भांपते हुए सरकारी गाइड लाइन के अनुरुप जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं। गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सदर ने मंदिरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा तथा मंदिर प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सिटी मजिस्ट्रेट जवाहरलाल श्रीवास्तव, सीओ (सदर) गौरव त्रिपाठी ने विश्वविख्यात ठा. बांकेबिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, श्रीकृष्ण बलराम मंदिर इस्कॉन आदि प्रमुख मंदिरों में भ्रमण कर कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन कराने के लिए किए जा रहे इंतजामों को परखा। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोराना संक्रमण के एक बार फिर से बढ़ते खतरे को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी मंदिर प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार मंदिर में सभी भक्त एवं पर्यटकों को फेसमास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य किया जाए। साथ ही मंदिर के प्रवेश एवं निकास द्वार पर सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या को भी सीमित किया जाए। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें