शिक्षक भर्ती घोटाला : जांच अधिकारी बीएसए कार्यालय से ले गए मदर लिस्ट
बेसिक शिक्षा में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही टीम शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पहुंची। जांच अधिकारियों ने कार्यालय से घोटाले से संबंधित शिक्षकों की मदर लिस्ट को कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है...
बेसिक शिक्षा में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही टीम शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पहुंची। जांच अधिकारियों ने कार्यालय से घोटाले से संबंधित शिक्षकों की मदर लिस्ट को कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि इस लिस्ट से कई नए तथ्य उजागर हो सकते हैं।
गौरतलब है कि उप्र सरकार द्वारा 2016-17 में जूनियर स्कूलो के विज्ञान एवं गणित विषय के लिए मथुरा में 292 पदों की भर्तियों निकली। इनमें से 265 की भर्तियां बीएसए कार्यालय से की गईं। शिकायककर्ता विनोद चौधरी द्वारा इसमें फर्जीवाड़े की शिकायत पर एसटीएफ ने कार्रवाई कर भर्ती घोटाले का खुलासा किया था। साथ ही 185 शिक्षकों की भर्ती में भी जिले में फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी पाने का खुलासा हुआ। मामले में तत्कालीन बीएसए संजीव कुमार सिंह ने 33 शिक्षक एवं एक पटल सहायक महेश शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद हाल ही में बेसिक शिक्षा विभाग के अवर सचिव डॉ.प्रभात कुमार के निर्देश पर बीएसए चंद्रशेखर ने 80 प्रधानाध्यापकों के माध्यम से 101 शिक्षकों के विरुद्ध फर्जी तरीके से सहायक अध्यापक की नौकरी पाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी (देहात) आदित्य शुक्ला के नेतृत्व में बनाई गई जांच टीम के सदस्य निरीक्षक इंद्रेश भदौरिया व निरीक्षक जीपी सिंह ने बीएसए ऑफिस पहुंच कर दोनों भर्तियों से संबंधित मदर लिस्ट तलब ली और उसे अपने साथ ले गए। विभागीय सूत्रों के मुताबिक भर्ती से संबंधित मदर लिस्ट और नियुक्ति पा चुके शिक्षकों की लिस्ट एवं पत्रावलियों का मिलान करने पर कई अन्य तथ्य उजागर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसमें ऐसे नाम और उनके द्वारा दर्शाए गए पते सामने आ सकते हैं, जो दोनों लिस्ट में अलग-अलग हैं।
बोले जांच अधिकारी...
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले की जांच पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जा रही हैं। शुक्रवार को बीएसए कार्यालय से भर्ती से संबंधित मदर लिस्ट ली गई है। इसके आधार पर सघन जांच की जाएगी।
-इंद्रेश कुमार भदौरिया, जांच अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।