शिक्षक ने की दलित छात्रा से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज
Mathura News - मांट में शिक्षक के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट, पीड़िता का कराया मेडिकलशिक्षक ने की दलित छात्रा से छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज

थाना क्षेत्र में एक बार फिर गुरु शिष्य परम्परा को कलंकित किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। मामला मांट थाना क्षेत्र के एक गांव का है। थाने में दर्ज कराई गयी रिपोर्ट के अनुसार गांव की दलित किशोरी समीप स्थित एक गांव के स्कूल में नौवीं की छात्रा है। छात्रा के गांव का ही एक शिक्षक स्कूल में है। आरोप है कि तीन मई को छात्रा स्कूल जाने के लिए बस के इंतजार में थी, तभी बूंदा बांदी शुरू हो गयी। इस दौरान आरोपी शिक्षक ने उसे अपने घर पर बुला लिया।
पीड़िता के साथ और भी बच्चे थे। आरोप है कि सभी बच्चों को बरामदे में चारपाई पर बिठा कर शिक्षक पीड़ित छात्रा को घर दिखाने के बहाने घर में अंदर ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने घर जाकर अपनी मां को शिक्षक द्वारा की गयी छेड़खानी की जानकारी दी। इस पर पीड़िता की मां आरोपी के घर शिकायत करने गयी तो उसने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने छात्रा की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण को भेजा है। सीओ मांट गुंजन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है। -------- युवती को परेशान करने पर रिपोर्ट दर्ज मांट। मांट थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक पड़ोसी युवती को पिछले पांच माह से परेशान कर रहा था। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है। थाना मांट में पहुंचे युवक ने तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि खेत पर जाते समय उसकी बहन से गांव का युवक छेड़खानी करता है। इसका विरोध करने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। तहरीर में आरोप है कि युवक पिछले कई माह से छेड़खानी कर धमकी दे रहा था। पुलिस ने भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर पीड़िता के बयान लेते हुए मेडिकल कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।