Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराTB Patient Search Campaign in Mathura Identifies 26 New Cases Total Reaches 62

मथुरा में क्षय रोगियों की बढ़ रही संख्या, 26 रोगी और मिले

मथुरा में चलाए जा रहे क्षय रोगी खोज अभियान में 26 नए मरीज मिले हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या 62 हो गई है। विभाग ने इनकी दवा शुरू कर दी है। अभियान में 240 टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 18 Sep 2024 08:26 PM
share Share

मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद क्षय रोगी खोज अभियान में 26 क्षय रोगी और मिले हैं। मरीजों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। विभाग ने इनकी दवा शुरू कर दी है। वहीं सीएमओ ने रिपोर्ट मांगी है। टीमों ने अब तक करीब पांच लाख लोगों के स्वास्थ्य का हाल जाना है।

मथुरा में क्षय रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। छह लाख की जनसंख्या पर शुरू हुए अभियान में 240 टीमों को लगाया गया है। 720 कर्मचारी घर-घर जाकर पूछताछ कर रोगी खोज रहे हैं। 48 सुपरवाइजर टीमों पर नजर रखें हुए हैं। टीमों ने घरों पर दस्तक देकर एवं पूछताछ के बाद 11 हजार से अधिक संदिग्ध रोगियों को चिंहित किया। टीमों द्वारा बलगम जांच के सैंपल लिए गए। जांच रिपोर्ट में 26 क्षय रोगियों की और पुष्टि हुई है। मरीजों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है। जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर संजीव यादव के अनुसार अभियान में मिले क्षय रोगियों की दवा शुरू कर दी है।

--बांझपन की समस्या से जूझ रहीं महिलाएं कराएं जांच

डीटीओ संजीव यादव का कहना है कि अभियान में वह महिलाएं भी अपनी टीबी की जांच कराएं जो बांझपन की समस्या से जूझ रही हैं, ऐसी महिलाओं को भी टीबी होने का खतरा बढ़ जाता है।

-20 सितम्बर तक चलेगा अभियान

जिला समन्वयक शिव कुमार एवं आलोक तिवारी के अनुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंर्तगत 20 सितम्बर तक चलाए जाने वाले अभियान में मलिन बस्ती अनाथालय, वृद्धा आश्रम, मदरसा नवोदय विद्यालय, सब्जी मंडी, फल मंडी, निमार्णाधीन प्रोजेक्ट, ईट भट्ठे साप्ताहिक मार्केट आदि जगहों टीमें जा रही हैं।

यह हैं लक्षण

आपको दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आ रही है या बुखार की समस्या है। बलगम में खून आता है, भूख कम लगती और वजन तेजी से कम हो रहा है, रात में पसीना आता, गले में कोई गांठ (लिम्फनोड) है। ऐसे में एसीएफ अभियान के दौरान घर पर दस्तक देने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी जरूर दें। आपको टीबी हो सकती है।

--मथुरा में क्षय रोगी खोज अभियान चल रहा है। जांच में रोगी प्रकाश में आ रहे हैं। यदि किसी को टीबी के लक्षण हो तो वह टीम से संपर्क करे और सही जानकारी दे। रोगियों के स्वास्थ्य पर भी नजर रखी जा रही है। प्रतिदिन अभियान की समीक्षा हो रही है।

डा.एके वर्मा, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें