Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsTax Evasion Truck Loaded with Wheat Seized 72 000 Fine Imposed

टैक्स चोरी का गेहूं पकड़ा, 72 हजार लगा जुर्माना

Mathura News - मांट में एसडीएम अभिनव जे जैन के निर्देशन में पूर्ति निरीक्षक और मंडी इंस्पेक्टर ने एक ट्रक से 180 कुंटल गेहूं पकड़कर 72 हजार रुपये जुर्माना वसूला। व्यापारी बिना टैक्स के किसानों से गेहूं खरीदकर बेच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 8 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
टैक्स चोरी का गेहूं पकड़ा, 72 हजार लगा जुर्माना

मांट। एसडीएम अभिनव जे जैन के निर्देशन में पूर्ति निरीक्षक व मंडी इंस्पेक्टर ने टैक्स चोरी कर ले जाये जा रहे एक ट्रक गेहूं को पकड़ कर 72 हजार रुपया जुर्माना वसूला है। जैन को सूचना मिली थी कि टेंटीगांव खैर रोड पर एक व्यापारी किसानों से गेहूं खरीद कर मंडी टैक्स चुकाए बिना मंडी में बेचने ले जा रहा था। सूचना के बाद पूर्ति निरीक्षक पवन कुमार और मंडी इंस्पेक्टर खैर योगेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच के बाद 180 कुंटल गेहूं से लदे ट्रक को सुरीर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बाद में व्यापारी सलमान खान को मंडी इंस्पेक्टर ने 72 हजार की मंडी शुल्क की रसीद काट कर दी। आरोपित शुल्क व्यापारी द्वारा जमा किये जाने के बाद ट्रक को मुक्त किया गया। एसडीएम से किसानों से अपील की है कि बिचौलियों के चक्कर मे न पड़ कर अपनी फसल को सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर बेचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें