Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराTanker transported to Govindpuri due to drinking water crisis

पेयजल संकट होने पर गोविंदपुरी में पहुंचाया टैंकर

मथुरा। गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट शुरू होने लगा है। सोमवार को गोविंदपुरी में जल संकट पैदा हो जाने पर समाजसेवी द्वारा टैंकर भेजकर लोगों को पानी उपलब्ध कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 1 June 2020 05:32 PM
share Share

गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट शुरू होने लगा है। सोमवार को गोविंदपुरी में जल संकट पैदा हो जाने पर समाजसेवी द्वारा टैंकर भेजकर लोगों को पानी उपलब्ध कराया गया।गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर पेयजल संकट पैदा होने लगा है। गोविंदपुरी में पेयजल संकट बढ़ने पर लोग कई दिन से नगर निगम को सूचित कर रहे थे, लेकिन निगम समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा। सोमवार को कुछ लोगों ने समाजसेवी प्रमोद गर्ग को फोन कर समस्या से अवगत कराया। प्रमोद गर्ग टैंकरों द्वारा निशुल्क जल सेवा करते हैं। उन्होंने निशुल्क पेयजल सप्लाई के लिए आठ टैंकर लगाये हुए हैं। जानकारी मिलने पर प्रमोद गर्ग ने गोविंदपुरी में पानी का टैंकर भेज दिया। टैंकर के पहुंचते ही वहां भीड़ जुट गई। टैंकर से पानी पहुंचने पर लोगों को राहत मिली। प्रमोद गर्ग ने कहा है कि अगर कहीं पानी की समस्या हो तो वह निशुल्क पानी का टैंकर पहुंचाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें