भाकियू की प्रशासन से वार्ता विफल, धरना जारी
Mathura News - बलदेव। भारतीय किसान यूनियन का बिजली घर पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मंगलवार को सातवें भी दिन जारी...
भारतीय किसान यूनियन का बिजली घर पर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मंगलवार को सातवें भी दिन जारी रहा। इससे पूर्व सोमवार देर रात्रि धरनास्थल पर बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ एसडीएम महावन पहुंचे। उन्होंने किसानों से वार्ता की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। किसान धरने पर ऊर्जामंत्री को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि जब तक विद्युत आपूर्ति 18 घंटे नहीं दी जाएगी, चेकिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली नहीं रुकेगी, ऊर्जामंत्री धरने में आकर किसानों को इसका आश्वासन नहीं देंगे तब तक धरना प्रदर्शन खत्म नहीं होगा। उप जिलाधिकारी महावन कृष्णानन्द तिवारी एवं बिजली अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।