Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsSwat and Govardhan police arrest three robbers

स्वाट और गोवर्धन पुलिस ने तीन लुटेरे किये गिरफ्तार

Mathura News - थाना गोवर्धन पुलिस व स्वॉट टीम ने गांठौली बंबा के पास से तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने तीन लूट की घटना स्वीकारी। इनसे लूटी रकम से 30 हजार रुपये, जेवर, मोबाइल के अलावा बाइक व...

हिन्दुस्तान टीम मथुराMon, 15 Oct 2018 07:07 PM
share Share
Follow Us on

थाना गोवर्धन पुलिस व स्वॉट टीम ने गांठौली बंबा के पास से तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने तीन लूट की घटना स्वीकारी। इनसे लूटी रकम से 30 हजार रुपये, जेवर, मोबाइल के अलावा बाइक व तमंचा, कारतूस बरामद किया गया है।

सोमवार को एसपी देहात आदित्य शुक्ला ने बताया कि रविवार को प्रभारी निरीक्षक गोवर्धन विनोद कुमार व स्वॉट प्रभारी प्रदीप कुमार ने दोपहर में गांठौली बंबा से दो बाइकों पर सवार बदमाश विशाल सैनी, कन्हैया सैनी निवासी महल हंसारानी, बड़ा बाजार, गोवर्धन व शंकर निवासी हरिपुरा, चूतरटेका, गोवर्धन को पकड़ा। इनसे दो बाइक, दो तमंचा, चाकू बरामद किया। पूछताछ करने पर उन्होंने लूट की तीन घटना स्वीकारीं। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने बताया कि दो सितंबर रात को हरगोकुल मंदिर के समीप रविंद्र निवासी गुलावटी, बुलंदशहर के परिजनों से पर्स में रखे 80 हजार, जंजीर, मोबाइल, दो कुंडल लूटे थे। उसी रात डेढ़ बजे विष्णु सोनी निवासी ग्वालियर से जचोंदा के पास कार रोक कर 9000 रुपये, मोबाइल लूट व दो अक्तूबर को कोटा निवासी सुरेंद्र की बेटी से डेढ़ हजार रुपये व क्रेटा कार की चाबी रखा पर्स लूटा था। इनसे लूटे गए रुपयों में से 30 हजार रुपये, एक जंजीर, दो कुंडल, एक मोबाइल बरामद कर लिया गया है। एसएसपी बबलू कुमार ने टीम की सराहना कर पुरस्कार देने की घोषणा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें