होटल में वेटर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
Mathura News - कस्बे के होटल में वेटर प्रवीण (40) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बाथरूम में मृतक को उसके सहकर्मियों ने पाया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें प्रवीण रात 3:49 बजे बाथरूम गया था। वह टीबी...
कस्बे के होटल में वेटर का काम करने वाले व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल के सीसीटीवी खंगाल कर जांच की तो पता चला कि बाथरूम से मृतक को उसके साथी निकाल रहे थे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। कस्बा स्थित एक होटल में प्रवीन (40) निवासी पचावर, महावन पिछले करीब एक वर्ष से वेटर का काम कर रहा था। मंगलवार रात होटल बंद होने के बाद सभी कर्मचारी होटल में ही सो गए। सुबह प्रवीन नजर नहीं आया। उसकी तलाश की गयी तो वह बाथरूम में मृत अवस्था में मिला। बताते हैं कि उसे कर्मचारियों ने बाथरूम से निकाल कर हाल में गद्दे पर रख दिया और होटल संचालक व इलाका पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान पुलिस ने हाल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पता चला कि मृतक प्रवीन मंगलवार रात करीब 3:49 बजे स्वयं चलकर बाथरूम जाता दिखाई दिया। इसेक बाद बुधवार सुबह 5:10 बजे सहकर्मी पंकज निवासी कोयला गली होलीगेट, कोतवाली उठकर बाथरूम गया तो प्रवीन को बाथरूम में पड़े देखा। उसने हॉल की लाइट जलाकर वहां मौजूद सहकर्मियो को बुलाया। इसके बाद सभी लोगों ने सुबह 5:12 बजे प्रवीन को बाथरूम से निकाल कर बाहर गद्दे पर लिटा दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद ने बताया कि मृतक टीबी का मरीज था, दवाई खा रहा था और शराब भी पीता था। मृतक प्रवीण कुमार के परिजनों को सूचना दे शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया। मृतक के चाचा कैप्टन सत्यपाल सिंह ने बताया कि मृतक प्रवीन उनका भतीजा है, नशा करने का आदी था। इस कारण घरवालों ने इससे दूरी बना ली थी। शव का पंचायतनामा भरकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।