Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराSuccessful Trial of Kavach Device on Passenger Train for the First Time

कवच डिवाइस के साथ पहली बार हुआ सवारी गाड़ी का ट्रायल

पलवल से वृंदावन रोड स्टेशन तक किया ट्रायल रहा सफलकवच डिवाइस के साथ पहली बार हुआ सवारी गाड़ी का ट्रायल कवच डिवाइस के साथ पहली बार हुआ सवारी गाड़ी का ट्रायल

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 13 Sep 2024 01:25 AM
share Share

कवच डिवाइस के साथ पहली बार सवारी गाड़ी के साथ गुरुवार को ट्रायल हुआ। पलवल से वृंदावन रोड स्टेशन तक किया गया ट्रायल सफल रहा। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार की गई कवच डिवाइस के ट्रायल लगातार जारी है। ये पहली बार है कि किसी सवारी गाड़ी में कवच को लगा कर ट्रायल किया गया। कवच डिवाइस को नियमित संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 22470 निजामुद्दीन खजराहो एक्सप्रेस में लगाया गया। पलवल से वृंदावन रोड स्टेशन तक इसका ट्रायल किया गया। इस दौरान हर पहलू से कवच की शक्ति को परखा गया जो पूरी तरह सफल रहा। इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव ने बताया कि निजामुद्दीन से खजुराहो जाने वाली ट्रेन में कवच डिवाइस लगा कर उसका ट्रायल किया गया। इस दौरान डिवाइस की हर पहलू से जांच की गई। सवारी गाड़ी में पहली बार कवच डिवाइस को लगा कर इसका ट्रायल किया गया। इससे पूर्व वंदे भारत और माल गाड़ियों में इसे लगा कर इसके कई ट्रायल किए जा चुके हैं। रेल महा प्रबंधक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी इस डिवाइस का ट्रायल किया जा चुका है। अब तक सभी ट्रायल पूरी तरह सफल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें