देहरादून में सड़क हादसे में उप निरीक्षक के बेटे की मौत
Mathura News - मथुरा। अपने परिवार के साथ अपने घर उत्तराखंड जाते समय देहरादूल के निकट टोल पर ट्रक की टक्कर से मथुरा में तैनात उप निरीक्षक के नौ वर्षीय बेटे की मौत...
मथुरा। अपने परिवार के साथ अपने घर उत्तराखंड जाते समय देहरादूल के निकट टोल पर ट्रक की टक्कर से मथुरा में तैनात उप निरीक्षक के नौ वर्षीय बेटे की मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर पुलिस कर्मियो में शोक व्याप्त है। उप निरीक्षक को शोक संवेदना व्यक्त की जा रही है।
महावन थाना प्रभारी रहे सुनील कुमार जोशी इस समय पुलिस लाइन में तैनात हैं। 15 मई को उप निरीक्षक सुनील कुमार जोशी एक सप्ताह का अवकाश (परमीशन) लेकर पत्नी सरिता जोशी, बेटी साक्षी(11), बेटा समर्थ जोशी (9) के साथ अपनी स्विफ्ट कार से अपने पैतृक घर पोड़ी गढ़वाल के लिए निकले थे। शाम को देहरादून में अपनी बहन के यहां रुकने के बाद 16 मई को सुबह करीब 10 बजे वह बहन के यहां से पौड़ी के लिए निकले थे। देहरादून से आगे हाईवे पर थाना लछीवाला टोल पर टोल पर्ची कटवा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार आए ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाते हुए उनकी कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद टोल का बैरियर तोड़ते हुए ट्रक कार को कार काफी दूर तक घसीटता ले गया। पीछे से टक्कर मारने के बाद ट्रक द्वारा कार को धकेलते हुए ले जाते देख वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ आगे जाकर ट्रक रुक सका। इस हादसे में सुनील कुमार जोशी के नौ वर्षीय बेटे समर्थ की मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया तो मथुरा में जानकारी होने पर पुलिस कर्मियों में शोक व्याप्त हो गया। हर कोई उनकी कुशल क्षेम व बेटे के असमायिक मौत पर संवेदना व्यवक्त करने लगे। उप निरीक्षक सुनील कुमार जोशी ने बताया कि बेटा व बेटी पीछे की सीट पर थे। तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बेटे की गले की हड्डी में फ्रेक्चर होने के चलते उसका निधन हो गया। उत्तराखंड पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।