Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsStrict Measures for Holi No Obscene Music Low-Quality Colors Banned in Barsana

होली में नहीं बजेगा फुहड़ व कान फोड़ू संगीत

Mathura News - भजन के अलावा किसी प्रकार का संगीत बजा तो होगी कार्रवाई-भजन के अलावा किसी प्रकार का संगीत बजा तो होगी कार्रवाई बरसाना। बरसाना की लड्डू होली व लठामार ह

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 13 Feb 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
 होली में नहीं बजेगा फुहड़ व कान फोड़ू संगीत

बरसाना की लड्डू होली व लठामार होली में लगने वाले भंडारे व संगीत कार्यक्रमों में बजने वाले डीजे पर अश्लील, फूहड़, कान-फोड़ू संगीत नहीं बजेगा। अगर किसी ने बजाया तो उसको जेल भेजा जाएगा। एसडीएम ने ग्रामीणों से होली सम्बंधित सुझाव मांगे। बुधवार को एसडीएम नीलम श्रीवास्तव व थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने थाना प्रांगण में ग्रामीणों संग होली मेला में व्यावस्थाओं को लेकर सुझाव के लिए मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों ने गली-गली लगने वाले बैरियरों से होने वाली परेशानी को बताया। इस पर ग्रामीणों से कहा कि इस बार किसी भी कस्बावासी को परेशानी नहीं होगी। उनको अपने पास आधार कार्ड रखना होगा, वहीं मंदिर जाने वाले रास्ते को वन-वे किया जाएगा। श्रद्धालु राधा रानी मंदिर में सीढ़ियों के रास्ते मंदिर जाएंगे। दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को जयपुर मंदिर के रास्ते जाटव मोहल्ले होकर नीचे गोवर्धन रोड पर निकाला जाएगा। नंदगांव से आने वाले हुरियारों को नई सीढ़ियों के रास्ते रसोई घर मे होकर मंदिर में अंदर प्रवेश मिलेगा। हुरियारों को मंदिर में होली खेलने के बाद सिंह पौर के रास्ते रंगीली गली होकर निकाला जाएगा।

होली के दौरान कस्बे में घटिया किस्म का गुलाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान व्यापारियों व मिठाई विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी घटिया किस्म का गुलाल व मिलावटी मिठाई नहीं बिकेगा। एसडीएम व चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने कस्बा वासियों से अपील की है कि दो दिन किसान भाई अपने पशुओं व बुग्गियों को घर से बहार न निकालें। कस्बावासियों ने होली का प्रसारण एलईडी लगाकर करने व होली का दायरा बढ़ाने की मांग की। जिस पर एसडीएम ने कहा सभी ग्रामीणों से कहा कि मेला आपका है आप सभी निर्णय लें उसके बाद हम आपकी मदद को तैयार हैं। मीटिंग में एसडीओ संजय सिंह, संजय गोस्वमी, गोकलेश कटारा,लछमन प्रसाद शर्मा, हरिओम, दिनेश खंडेलवाल, नरेश चंद, प्रिया हलवाई,बबलु गोस्वामी, चन्दर गोस्वामी, कलुआ बघेले आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें