6 अक्तूबर से 2 दिसंबर तक होगा स्पेशल ट्रेन का संचालन
Mathura News - यात्रियों की सुविधा के लिए 6 अक्टूबर से लालकुआं-राजकोट-लालकुआं विशेष ट्रेन का संचालन होगा। यह ट्रेन 2 दिसंबर तक 9-9 फेरे लगाएगी। लालकुआं से राजकोट जाने वाली ट्रेन दोपहर 1:10 बजे चलेगी और मथुरा में 2...
यात्रियों की सुविधा के लिए 6 अक्तूबर से लालकुआं-राजकोट-लालकुआं विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। 2 दिसंबर तक ट्रेन अप और डाउन ट्रैक पर 9-9 फेरे लगाएगी। जंक्शन पर ट्रेन का ठहराव दो मिनट का रहेगा। मथुरा से लालकुआं और राजकोट जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेन का संचालन करने की तैयारी कर चुका है। ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गई है। लालकुआं से राजकोट जाने वाली विशेष ट्रेन संख्या 05045 का संचालन 6 अक्तूबर को शुरु हो जाएगा। ट्रेन दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर लालकुआं स्टेशन से चलेगी। शाम 7 बजकर 3 मिनट पर मथुरा छावनी पहुंचेगी। स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव लेने के बाद ट्रेन शाम 7 बजकर 20 मिनट पर मथुरा जंक्शन पर पहुंचेगी। प्लेटफार्म पर 5 मिनट का ठहराव लेने के बाद शाम 7 बजकर 25 मिनट पर आगे के गंतव्य स्टेशनों के लिए रवाना हो जाएगी। राजकोट से लालकुआं के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन 7 अक्तूबर को किया जाएगा। विशेष ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे। इनमें एसएलआरडी के 2, सामान्य के 3, स्लीपर के 8, एसी तृतीय के 5, एसी द्वितीय के 1 और एक पेंट्रीकार रहेगी। मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।