Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराSpecial Rasleela Performance at Banke Bihari Temple on Radhashtami

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आज होगी बेनी गूथन लीला

बुधवार को बांके बिहारी मंदिर में ठाकुरजी के समक्ष महारास लीला और बेनी गूथन लीला का विशेष मंचन होगा। यह आयोजन राधाष्टमी के दिन राजभोग आरती के बाद दोपहर 2 से 4 बजे तक होगा। स्वामी हरिदास जन्मोत्सव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 10 Sep 2024 07:13 PM
share Share

बुधवार को बांके बिहारी मंदिर आंगन में ठाकुरजी के समक्ष रासलीला मंडली के कलाकार महारास लीला के साथ बेनी गूथन लीला का विशेष रूप से मंचन करेंगे। मंगलवार को इस रासलीला उत्सव के आयोजक मंदिर सेवायत अटल बिहारी गोस्वामी एवं मयंक गोस्वामी बंटू महाराज ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्षों से चली आ रही रासलीला मंचन की परंपरा का निर्वहन बुधवार दोपहर ठाकुरजी की राजभोग आरती के बाद दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।

उन्होंने बताया वैसे तो प्रतिदिन राजभोग आरती के बाद मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन राधाष्टमी के दिन मंदिर के पट इस रामलीला मंचन दर्शन के लिए खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2002 से लगातार इस लीला का आयोजन उनके नेतृत्व में मंदिर में किया जा रहा है। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में आराध्य के समक्ष कभी कोई मधुर संगीत ध्वनि नहीं बजाई जाती। कभी ठाकुरजी के समक्ष घंटे घड़ियाल आदि की ध्वनि भी नहीं होती, लेकिन इस दिन रामलीला का मंचन के दौरान सुमधुर ध्वनियां बजती हैं।

ऐसा केवल वर्ष में एक बार ही संभव होता है। स्वामी हरिदास जन्मोत्सव और राधाष्टमी के पावन पर आयोजित होने वाली यह रासलीला अपने आप में दर्शनीय है। उन्होंने बताया रासाचार्य स्वामी लेखराज शर्मा एवं स्वामी ओमप्रकाश शर्मा के निर्देशन में रामश्याम लीला संस्थान की कलाकारों द्वारा इस लीला का भावपूर्ण मंचन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख