Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराSmugglers being transported from closed containers made cow cattle free

बंद कंटेनर से तस्करी को ले जाये जा रहा गौवंश कराया मुक्त

फरह। थाना अंतर्गत बीती रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान आगरा से मथुरा की तरफ आ रहे कंटेनर(बंद बॉडी ट्रक) से 28 गौवंश (सांढ़)को ठूंस-ठूंस कर ले जाते...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 24 March 2021 08:50 PM
share Share

थाना अंतर्गत बीती रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान आगरा से मथुरा की तरफ आ रहे कंटेनर(बंद बॉडी ट्रक) से 28 गोवंश (सांड़)को ठूंस-ठूंस कर ले जाते रोका। सभी को पुलिस ने मुक्त कराकर गोशाला में भिजवाया। वहीं पकड़े दो गोवंश तस्करों का चालान किया है।

मंगलवार की रात फरह पुलिस चेकिंग कर रही थी। बताते हैं कि तभी गो रक्षक दल के कार्यकर्ता ने पुलिस को सूचना दी कि आगरा की ओर से गो तस्कर गोवंश को तस्करी ठूंस-ठूंस कर भरकर लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर इलाका पुलिस ने आगरा की तरफ से आ रहे कंटेनर को महुअन टोल प्लाजा पर रोका। बताते हैं कि पुलिस को देख कंटेनर सवार कंटेनर रुकवा कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके दो को पकड़ लिया, जबकि तीन मौके से भाग गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें