Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsSevere Cold and Dense Fog Disrupts Transport in Delhi NCR and UP

घने कोहरे से थमे बसों के पहिए

Mathura News - दिल्ली एनसीआर और पूरे यूपी में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है। कान्हा की नगरी में परिवहन पर भी असर पड़ा है, जिससे ट्रेनों और बसों की रफ्तार धीमी हो गई है। यात्रियों की कमी के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 16 Jan 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on

घने कोहरे व कठाके की ठंड से दिल्ली एनसीआर समेत पूरा यूपी प्रभावित है। कान्हा की नगरी में भी घने कोहरे, कड़ाके की ठंड एवं शाीतलहर का प्रकोप जारी है। आमजन तो प्रभावित है ही साथ ही इसका असर परिवहन पर भी देखने को मिल रहा है। ट्रेनों के लेट होने के साथ बसों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है। उप्र परिवहन निगम पर कोहरे का खासा असर देखा जा रहा है। यात्रियों के अभाव के चलते बसों का संचालन भी कम हो गया है। इसके अलावा जिन बसों को महाकुंभ प्रयागराज के लिए लगाया गया है, उनको भी खाली दौडाना पड़ रहा है। एआरएम का चार्ज संभाल रहे संतोष अग्रवाल ने बताया कि घने कोहरे एवं ठंड के कारण मथुरा रोडवेज को नुकसान का सामना करना पड रहा है। महाकुंभ प्रयागराज के लिए दो बसें तो लगाई गई हैं। लेकिन यात्रियों के अभाव के कारण उनको मात्र 25 से 30 यात्रियों के साथ रवाना किया जा रहा है। और तो और मकर संक्रांति के दिन तो मात्र 10 सवारी में ही बस को प्रयागराज के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि ठंड के कारण 70 बसों में से केवल 40 बसें ही संचालित की जा रही हैं। जो बसें चल रही हैं, वे भी आधी अधूरी चल रही हैं। 52 सीटर बसों में केवल 25 से 30 यात्री ही सफर कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें