Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराSeven Youths Arrested for Assaulting LIU Personnel During Dispute in Mahavan

एलआईयू कर्मियों से मारपीट करने वाले सात गये जेल

मथुरा। थाना महावन पुलिस ने मंगलवार शाम बैराज के समीप दुकानदार से विवाद करने वालों के मध्य बीच बचाव करने वाले एलआईयू कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले स

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 18 Sep 2024 08:30 PM
share Share

थाना महावन पुलिस ने मंगलवार शाम बैराज के समीप दुकानदार से विवाद करने वालों के मध्य बीच बचाव करने वाले एलआईयू कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले सात युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि मंगलवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोकुल बैराज पर एलआईयू कर्मी ड्यूटी पर थे। वे गोकुल बैराज के समीप दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी वहां एक दुकानदार से लेनदेन को लेकर आधा दर्जन युवकों का विवाद हो गया। इसे देख एलआईयू कर्मियों ने मामला शांत करने का प्रयास कर युवकों को समझाने लगे। इस पर आक्रोशित युवकों ने दोनों पुलिस कर्मियों (एलआईयू) को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी कर घायलों को उपचार को भेज आरोपियों की तलाश में जुट गयी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने और जानलेवा हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की। बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे थानाध्यक्ष डेजी पवॉर की टीम ने गोकुल बैराज के समीप से सौरभ, अभय, सागर, सोनी, जतिन, शिवम, रजत निवासीगण मछली फाटक खटीक मोहल्ला डैम्पियर नगर, कोतवाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख