संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हो रहे चिह्नित
मथुरा। जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर सदर तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया है। मथुरा और फरह ब्लॉक में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों...
जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर सदर तहसील प्रशासन सक्रिय हो गया है। मथुरा और फरह ब्लॉक में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का चयन किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सदर तहसील में बनाए निर्वाचन कक्ष का बुधवार को एसडीएम क्रांति शेखर सिंह ने निरीक्षण किया। पंचायत चुनावों की तैयारियों के संबंध में एसडीएम ने बताया कि जहां तक मथुरा तहसील की बात है, मथुरा तहसील क्षेत्र में दो ब्लॉक हैं- मथुरा और फरह। मथुरा में 41 गांव हैं। इनमें 64 मतदान केंद्र और 180 मतदेय स्थल हैं। फरह में 55 गांव हैं, इनमें 77 मतदान केंद्र और 195 मतदेय स्थल हैं। इन मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शेड आदि की व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। यह सारी व्यवस्थाएं एक सप्ताह के अंदर पूरी कर ली जाएंगी। कानून व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ भी सामंजस्य बनाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।