संवेदन और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र चिन्हित
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकल विहिन परीक्षा कराने के लिए कमर कस ली है। संवेदन और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों को चिन्हित कर लिया गया है। इन परीक्षा...
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकल विहिन परीक्षा कराने के लिए कमर कस ली है। संवेदन और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों को चिन्हित कर लिया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन की खास नजर रहेगी। सदर तहसील में सबसे अधिक 3 परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील हैं।
हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होनी हैं। इन परीक्षाओं को नकल विहिन कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। सबसे अधिक 3 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र सदर तहसील में चिन्हित किए गए है। मांट में 2 और छाता तहसील में 1 परीक्षा केन्द्र अतिसंवेदनशील के तौर पर चिन्हित किया गया है। सदर और महावन तहसील में कुल 12-12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। छाता तहसील में 17, गोवर्धन में 9 और मांट तहसील में 11 परीक्षा केंद्रों को संवेदन शील आति संवेदन शील की श्रेंणी में रखा गया है। इन परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट भी इन परीक्षा केन्द्रों पर खास नजर रखेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डा.राजेन्द्र सिंह ने बताया कि नकल विहिन परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों को चिन्हित कर लिया गया है। इन परीक्षा केन्द्रों पर हमारी खास नजर रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।