मथुरा-वृंदावन क्षेत्र के 132 स्थानों पर लगी सील
मथुरा। मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर विभिन्न थाना क्षेत्रों के कंटेनमेंट जोन के 115 स्थानों पर सील लगाई गई है। सील...
मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर विभिन्न थाना क्षेत्रों के कंटेनमेंट जोन के 115 स्थानों पर सील लगाई गई है। सील क्षेत्रों में रहने वालों का या बाहरी लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
जिन स्थानों को सील किया गया है, उनमें थाना कोतवाली के कंटेनमेंट जोन पंजाबी पेंच, चौबच्चा गली, छत्ता बाजार, सनातन धर्म मंदिर, चुंगी वाली गली धौलीप्याऊ, आशापुरम, घीयामंडी, होलीगेट, रामजीद्वार, गली सेठ भीकचंद, डैम्पियरनगर, जैन चौरासी, अंतापाड़ा, भूतेश्वर, हनुमान टीला, बहादुरपुरा, छगनपुरा, द्वारिकापुरी, महोली रोड हरिनगर, हनुमाननगर, गली पीरपंच, खारवाली बाखर, मयूर विहार और शंकरगली आदि के संबंधित क्षेत्र शामिल हैं।
थाना सदर बाजार के कंटेनमेंट जोन गुलाब स्कूल अशोक विहार, महादेव घाट, नवला पैठ, जगदंबा कालोनी, चामणवाली गली दामोदरपुरा, मुकेरियान मौहल्ला, पूजा वाटिका, शांति नगर, सैनी नगर, श्रीकृष्ण धाम, राधाकृष्ण सिटी, राधा माधव नगर, धोबीपाड़ा, आचार्य नगर, अशोक विहार, जजेज कालोनी, वेटरिनरी कालेज कैंपस, पुराना इन्कम टैक्स ऑफिस, गर्ल्स हॉस्टल वेटरिनरी कालेज, औरंगाबाद, बालाजीपुरम, रेलवे रनिंग रूम मथुरा कैंट, गोकुलधाम, कन्हैयाकुंज आदि के संबंधित स्थान शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।