Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराSDM Advises Ramleela Committees for Peaceful Performances and Tradition Preservation

रामलीला कमेटी अपने स्वयंसेवक भी व्यवस्था में रखें

एसडीएम अभिनव जे जैन तहसील की सभी रामलीला कमेटियों से कहा है कि रामलीला का मंचन सौहार्द पूर्ण वातावरण में हो,और कोई नई परम्परा शुरू न की जाए। गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराThu, 19 Sep 2024 07:47 PM
share Share

एसडीएम अभिनव जे जैन तहसील की सभी रामलीला कमेटियों से कहा है कि रामलीला का मंचन सौहार्द पूर्ण वातावरण में हो और कोई नई परम्परा शुरू न की जाए। गुरुवार को मांट तहसील के सभागार में तहसील क्षेत्र की सभी रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जैन ने कहा कि रामलीला मंचन व राम बारात, काली मेला व दहशरा मेला के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा। सभी कमेटियां अपने स्वयंसेवक भी व्यवस्था के लिए रखें और इस स्वयंसेवकों को कोई ऐसा पहचान चिह्न भी दें, जिससे आम आदमी व ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी उन्हें आसानी से पहचान सकें। बैठक में सीओ गुंजन सिंह, मांट थाना प्रभारी निरीक्षक राजीत वर्मा, सुरीर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कांत मिश्रा, नौहझील थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी राकेश कुमार, मांट रामलीला कमेटी अध्यक्ष मनोज गोयल, नौहझील रामलीला कमेटी के मंत्री मोरध्वज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें