Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराSaptakosi Parikrama Begins in Mathura Barsana A Celebration of Devotion

नवंबर से शुरू होगी दो दिवसीय अष्टसखी परिक्रमा

मथुरा बरसाना में अष्टसखी गांवों की दो दिवसीय सप्तकोसीय परिक्रमा गुरुवार से शुरू होगी। बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी और ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्यामराज भट्ट ने परिक्रमा की रूपरेखा तैयार की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 12 Nov 2024 12:54 PM
share Share

मथुरा बरसाना में अष्टसखी गांवों की दो दिवसीय सप्तकोसीय परिक्रमा को लेकर ऊंचा गांव में बैठक हुई। जिसमें कहा गया कि सप्तकोसीय परिक्रमा गुरुवार को प्रारंभ होगी। जिस लाडले ठाकुर के साथ श्रील नारायण भट्ट ने लुप्त ब्रज के लीला स्थलों को प्राकट्य किया। उन्हीं लाडले ठाकुर के साथ गुरुवार को अष्टसखी गांवों की सप्तकोसीय परिक्रमा प्रारम्भ होगी। बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी तथा ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्यामराज भट्ट ने चर्चा कर रूप रेखा तैयार की। ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्यामराज भट्ट ने बताया कि अष्टसखी गांवों की परिक्रमा से सब तीर्थों का फल मिलता है। लाडले ठाकुर के साथ ही श्री गोपाल भट्ट ने सबसे पहले यह परिक्रमा शुरू की थी। बीच में यह लोप हो गयी थी लेकिन चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी द्वारा इसे फिर से शुरू किया गया है। बैठक में ललिता पीठ के पीठाधीश्वर कृष्णा नंद तैलंग, ब्रजाचार्य पीठ के पीठाधीश्वर उपेन्द्र नारायण भट्ट, ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्यामराज भट्ट, रोहित भट्ट, बिजेंद्र आचार्य, गोविंद मुनीम, सागर, कलुआ गौड़, बुद्धा फौजी, अनिल अरोड़ा, राजेंद्र हंस, मिल्खा ठाकुर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें