गिरिराज धाम में सजेगा खाटू श्याम का दरबार
Mathura News - गोवर्धन। गिरिराज जी की तलहटी हरिगोकुल मंदिर के सामने श्रीखाटू श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से डेढ़ सौ करोड़ रूपये की लागत से बनेगा खाटू श्यामजी...
गिरिराज जी की तलहटी हरिगोकुल मंदिर के सामने श्रीखाटू श्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से डेढ़ सौ करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले खाटू श्यामजी मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष्य में भव्य छप्पन भोग मनोरथ का आयोजन 24 दिसंबर सोमवार को दोपहर 12 बजे होगा। महोत्सव में खाटू श्याम जी को ग्यारह टन की सामग्री से बने व्यंजन का भोग लगाया जाएगा। दो दिवसीय महोत्सव की जानकारी देते हुए महामंडलेश्वर सांवरिया बाबा ने बताया कि श्रीकृष्ण और गिरिराज जी के स्वरूप में ही खाटू श्याम जी हैं। भक्तों ने खाटू श्याम जी का भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लिया है। जिसकी लागत करीब डेढ़ करोड़ होगी। मंदिर के निर्माण से पूर्व भूमि पूजन एवं शुद्धिकरण का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। महोत्सव में 23 दिसंबर रविवार को प्रातः 11 बजे गिरिराज जी की सामुहिक दूध की धारा के साथ परिक्रमा लगेगी। इसी दिन रात्रि में भजन गायक नंदू भैया की भजन संध्या होगी। 24 दिसंबर को छप्पन भोग मनोरथ होगा। महोत्सव में चार सम्प्रदाय, अखाड़ा परिषद के देश के कोने कोने से संत पहुंचेंगे। संस्था के सचिव सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि आगरा से हजारों भक्त इस आयोजन में पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।