ट्रेन की चपेट में आने से साधु वेशधारी की मौत
Mathura News - मथुरा के जमुनापार क्षेत्र में मंगलवार सुबह तिवारीपुरम कॉलोनी के पास एक साधु वेशधारी की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए। स्थानीय...
मथुरा थाना जमुनापार के अंतर्गत मंगलवार सुबह तिवारीपुरम कॉलोनी, रेलवे ब्रिज के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक साधु वेशधारी की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टर्माटम को भेज शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी। थाना प्रभारी निरीक्षक जमुनापार छोटे लाल ने बताया कि मंगलवार सुबह लोहे के रेलवे पुल तिवारीपुरम कॉलोनी, जमुनापार के समीप रेलवे ट्रैक पर एक साधु वेशधारी (40) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। इसकी सूचना पर उप निरीक्षक अरविंद कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद लोग भी उसकी पहचान नहीं कर सके। लोगों ने उसका नाम ध्रुव भारती बताया और कहा कि पिछले कुछ दिनों से यहां रह रहे थे। पुलिस ने शव मोर्चरी को भिजवाकर उसके परिजनों की जानकारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।