ग्रामीण दौड़ प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
Mathura News - मथुरा। ब्रज डिफेंस एकेडमी मथुरा द्वारा गांव अंधियार में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया...
ब्रज डिफेंस एकेडमी मथुरा द्वारा गांव अंधियार में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अथिति राष्ट्रीय लोकदल नेता योगेश नौहवार रवि पचहरा बाबा ने झंडी दिखाकर किया। अतिथियों का आयोजक समिति ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसमें योगेश नौहवार ने कहा कि आज खेलकूदों में प्रतिभाग कर रहे यही युवा आगे चल कर जनपद का नाम देश में भी रोशन करेंगे। उन्होंने प्रतिभाओं को समझ कर उनकी प्रतिभाओं को पूरा सम्मान देने की अपील की। इसमें योगेश नौहवार और रवि पचहरा बाबा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस दौरान एकेडमी के डायरेक्टर रवि चौधरी, रोहित चौधरी, ललित चौधरी, दिलीप चौधरी, धाशु पहलवान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।