Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराRSS Gathering in Parakham Mohan Bhagwat and 400 Leaders Attend Meetings

परखम में देशभर के संघ पदाधिकारियों का जमावड़ा

25-26 अक्तूबर को होगी संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक संघ प्रमुख मोहन

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराTue, 22 Oct 2024 01:18 AM
share Share

20 से 28 अक्तूबर तक देशभर के संघ पदाधिकारियों का जमावड़ा फरह के निकट परखम स्थित दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र गऊ ग्राम परखम में लगा हुआ है। यहां रविवार से शाखा टोली एकत्रीकरण कार्यक्रम से शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को बैठकें होती रहीं। इसका समापन 29 अक्तूबर को होगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित संघ के अन्य वरिष्ठजन यहां पहुंच चुके हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक यहां 25-26 अक्तूबर को होगी, जिसमें देशभर के करीब 400 संघ के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत 19 अक्तूबर की शाम को यहां पहुंच चुके हैं। परखम स्थित दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र की गौतम कुटीर 29 अक्तूबर तक उनका ठिकाना बन गया है। संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल, सह सर कार्यवाह रामदत्त चक्रधर, सह बौद्धिक प्रमुख दिलीप बिस्पुते, क्षेत्र संपर्क प्रमुख डॉ. हरीश, प्रांत कार्यवाह राजकुमार, प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र, क्षेत्र कार्यवाह डॉ. प्रमोद शर्मा आदि इस समय परखम स्थित दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र पर ठहरे हुए हैं। सोमवार को कई गोपनीय बैठक हुईं। इस बारे में अभी तक कुछ नहीं बताया गया है।

रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा विभाग का शाखा टोली एकत्रीकरण कार्यक्रम दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र पर हुआ, जिसमें अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख दिलीप बिस्पुते ने स्वयं सेवकों से कहा कि संघ समाज में परिवर्तन लाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में लोगों को पांच परिवर्तन ध्यान में रखने चाहिए। स्वदेशी को हम सभी को अपने जीवन में उतारना है। नागरिक कर्तव्य में नियम एवं कानून के अंतर्गत व्यवहार करने से ही राष्ट्र समृद्ध व उन्नत होगा। सामाजिक समरसता में जातिगत भेदभाव समाप्त करना होगा। सभी वर्गों का आपस में मिलना-बैठना, एक दूसरे के सुख-दुख में हिस्सा लेना अपने स्वभाव में लाना होगा। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग एवं वातावरण के बदलता परिदृश्य पर भी चिंता व्यक्त की।

रविवार को शाखा टोली एकत्रीकरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा विभाग शाखा टोलियां के लगभग तीन हजार स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया था। अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुखों सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी भाग ले रहे हैं। इसमें महत्वपूर्ण मूद्दों के अनुवर्तन हेतु योजना एवं देश में वर्तमान समय में चल रहे सम सामयिक विषयों पर व्यापक चर्चा होगी। 25-26 अक्तूबर को होने वाली बैठक में देशभर के करीब 400 संघ के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें