मोहन भागवत को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के मथुरा दौरे के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है। परखम में चार बैड का अस्थाई अस्पताल बनाया गया है। सेफ हाउस तैयार हैं और कई एंबुलेंस भी तैनात की...
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संघ संचालक प्रमुख मोहन भागवत के मथुरा आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी तैयारियां की जा रही हैं। परखम में चार बैड का अस्थाई अस्पताल भी तैयार कर फरह केन्द्र को अलर्ट किया गया है। सेफ हाउस तैयार किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की कई टीमों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए फरह में लगाया गया है। करीब आधा दर्जन आधुनिक एंबुलेंस एवं 108 एंबुलेंस लगाई गई हैं। सीएमओ डॉ. एके वर्मा ने व्यवस्थाओं की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। कंट्रोल रूम प्रभारी डाक्टर भूदेव सिंह, डाक्टर अनुराग गुप्ता, मुख्य स्टोर प्रभारी शिव कुमार माहौर आदि फरह की व्यवस्था देख रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।