Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsRPF Officer Accused of Assault and Theft on Karnataka Express

आरपीएफ जवान ने ट्रेन में एमएसटी धारक को पीटने का आरोप

Mathura News - पीड़ित ने फोन और नकदी छीनने का भी आरोप लगायाआरपीएफ जवान ने ट्रेन में एमएसटी धारक को पीटने का आरोपआरपीएफ जवान ने ट्रेन में एमएसटी धारक को पीटने का आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराMon, 28 April 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
आरपीएफ जवान ने ट्रेन में एमएसटी धारक को पीटने का आरोप

कर्नाटक एक्सप्रेस में सफर के दौरान आरपीएफ जवान द्वारा मारपीट किए जाने तथा मोबाइल फोन, नकदी छीनने व अवैध हिरासत में रखने का आरोप एमएसटी धारक ने लगाया है। पीड़ित के चाचा ने आरपीएफ जवान के खिलाफ जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। रेलवे अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। बालाजीपुरम थाना हाइवे निवासी विक्रांत गौतम दिल्ली की निजी कंपनी में कार्य करते हैं। विक्रांत 25 अप्रैल की सुबह 7:06 बजे दिल्ली जाने के लिए जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे। तब प्लेटफार्म संख्या दो पर कर्नाटक एक्सप्रेस खड़ी थी। उनका कहना है कि जल्दबाजी में विक्रांत ट्रेन के कोच संख्या एस-दो में सवार हो गए। कोच में ड्यूटीरत आरपीएफ आगरा के हेड कांस्टेबल ने उन्हें जनरल कोच में सवार होने के लिए कहा। विक्रांत ने आरपीएफ जवान से कहा कि वह जल्दबाजी में कोच में सवार हो गया है। आगे जब ट्रेन रूकेगी तो वह अपना कोच बदल लेगा। इस पर दोनों के बीच बहस हुई। विक्रांत का आरोप है कि आरपीएफ जवान ने उनसे सुविधा शुल्क के तौर पर रुपये की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर उसने उनके साथ मारपीट करते हुए चेन खींच कर अनावश्यक रूप से ट्रेन रोकने का आरोप लगाया। ट्रेन जब दिल्ली निजामुद्दीन पहुंची तो उन्हें वहां आरपीएफ थाने में बंद कर उनसे जबरन जुर्माना वसूल किया। इसके बाद आरपीएफ जवान उन्हें उत्कल एक्सप्रेस से मथुरा लेकर आए और उनका मोबाइल फोन व जेब में रखे 12400 रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं अपने साथियों के साथ उन्हें अवैध हिरासत में भी रखा। मानसिक तनाव की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। विक्रांत के चाचा मुकेश कुमार गौतम ने आरपीएफ जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए जीआरपी थाने में तहरीर दी है। विक्रांत ने दावा किया कि आरपीएफ के जवान द्वारा की गई मारपीट का वीडियो भी उनके पास है।

कर्नाटक एक्सप्रेस में आरपीएफ की स्पेशल टीम द्वारा एसीपी के विरुद्ध ड्राइव चलायी जा रही थी। उसी क्रम में उक्त वीडियो में दिखाए गए जनरल एमएसटी होल्डर यात्री के विरुद्ध रिर्जव क्लास में पात्रता ना होने पर भी यात्रा करने और साथ ही बिना उचित कारण के अलार्म चैन पुलिंग करने के दोष में केस रजिस्टर किया गया है। वीडियो में दर्शाए गए आरपीएफ कर्मचारी के ऊपर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

-प्रशस्ति श्रीवास्तव, पीआरओ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें