Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsRitu Maheshwari Inspects Development Projects in Barsana and Launches Online Services

मंडलायुक्त ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

Mathura News - मंडलायुक्त रितु महेश्वरी ने शनिवार को बरसाना में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रियाकुण्ड पर बेंच और छतरी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, गोविंद विहार योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया। रितु...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 1 Dec 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on
मंडलायुक्त ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

मंडलायुक्त रितु महेश्वरी ने शनिवार को कस्बे में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रियाकुण्ड पर बेंच एवं छतरी बनाने के निर्देश दिए। वहीं पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गोविंद विहार योजना व वृंदावन में गोल्फ कार्ट संचालन का ऑनलाइन शुभारम्भ किया। बरसाना को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की विकास योजनाओं का निरीक्षण करने मंडलायुक्त रितु महेश्वरी दोपहर यहां पहुंची। उन्होंने डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह के साथ जयपुर मंदिर मार्ग से राधारानी मंदिर तक टीन शेड, आरओ पानी के प्लांट लगाने वाले स्थल एवं प्रियाकुण्ड का निरीक्षण किया। कार्य पूर्ण करने लिए गति बढ़ाने की कहा। वहीं प्रियाकुंड पर रास्ते के चारों तरफ गजीबो छतरी एवं बैठने को बैंच बनाने को कहा। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि बरसाना में चल रहे सभी विकास कार्यों को लठामार होली से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा। 50 करोड़ से बनने वाली गोविंद विहार कालोनी के उद्घाटन के साथ ही 121 आवेदन मिल गए हैं। इसमें 24150 रुपए वर्ग मीटर के प्लाट लकी ड्रा से मिलेगा। इसमें घर के एक सदस्य को एक ही प्लॉट मिलेगा। वृंदावन में चलने वाली गोल्फ कार को श्रद्धालु घर बैठे ही दर्शन मिलने के समय पर बुक कर सकेंगे। इस दौरान एडीएम वित्त योगानंद पाण्डेय, विप्रा उपाध्यक्ष एसबी सिंह, सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, ओएसडी प्रसून द्विवेदी, सीओ गोवर्धन आलोक कुमार, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें