Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मथुराRitu Maheshwari Expresses Anger Over Delayed Development Works in Barsana

विकास कार्य प्रारंभ न होने पर मंडलायुक्त नाराज

समीक्षा बैठक में विप्रा अधिकारियों को दिए निर्देशसमीक्षा बैठक में विप्रा अधिकारियों को दिए निर्देश मथुरा, मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बरसाना के प्रस्

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 8 Sep 2024 02:02 AM
share Share

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने बरसाना के प्रस्तावित विकास कार्यों के प्रारंभ न होने पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने गोल्फ कार्ट न देने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को बरसाना में राधाष्टमी तैयारियों की समीक्षा व निरीक्षण करने के बाद मंडलायुक्त ने यहां प्रशासन व विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नगर आयुक्त को सफाई व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि नगर निगम और एडीएम (वित्त) ने जो भी प्रस्ताव शासन को भेजे हैं, उनका कंट्रोल लेटर बनाकर प्रस्तुत किया जाए। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को निर्देश दिए कि महानगर के मुख्य चौराहों की डिजाइन तैयार की जाए। पीपीटी मॉडल पर आडिटोरियम को चलाने के लिए टेंडर किए जाएं। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा जो लैंड परचेज की जा रही है उसकी जानकारी ली। इस पर विप्रा सचिव ने बताया कि अभी फरह में 80 प्रतिशत किसान सहमत नहीं हुए हैं। मंडलायुक्त ने छाता में भी किसानों से सहमति लेने को कहा। मंडलायुक्त ने कहा कि दो महीने में सभी कार्रवाई की जाएं। उन्होंने बरसाना के प्रस्तावित कार्य प्रारंभ न करने पर नाराजगी जताई। गोल्फ कार्ट नहीं देने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के सचिव को निर्देश दिए। जवाहर बाग में लाइट एंड साउंड शो का कार्य न होने पर भी मंडलायुक्त नाराज दिखीं। बैठक में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एसबी सिंह, सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह राही, अभिनव जैन मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें